सड़क पार करने से पहले अपने सुरक्षित स्थान पर रुकना चाहिए: मोनिका वर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 दिसम्बर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निबंध लेखन, नारा लेखन ,कला प्रतियोगिता व कविता पाठ में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य ने बच्चों से आह्वान किया कि सड़क पार करने से पहले अपने सुरक्षित स्थान पर रुकना चाहिए। उसके बाद सड़क के दाईं व बाईं तरफ देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान सड़क पर कोई वाहन तेज गति में है, तो उसके जाने की प्रतीक्षा करनी चाहिए। तथा उसके पश्चात ही सड़क पार करनी चाहिए। इस अवसर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।