“एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम चलेगा निरंतर , हर विधानसभा के बूथों पर कार्यक्रम होंगे आयोजित :रूमित
बाघल टाइम्स नेटवर्क
27 दिसम्बर/ राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि पार्टी सदस्यता मुहीम को तेज करने के तहत आज 27 दिसम्बर से “एक कदम गाँव की ओर” अभियान का शुभ आरम्भ किया गया है I
उन्होंने कहा की माँ रेणुका और भगवान परशुराम के दर्शन करने के बाद शिल्लाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से यह अभियान शुरू किया गया I आज शिल्लाई के कठवार, चांदनी में सदस्यता कार्यक्रम हुए इन दोनो ही जगह स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और समाज की इस लडाई मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आज भारी संख्या मे लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा और हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे I
इस कार्यक्रम मे रूमित सिंह ठाकुर के साथ देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।