बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 दिसम्बर) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में भारती फाउंडेशन के सौजन्य से रंग तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की । कार्यक्रम में छठी से दसवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने भाग लिया जिसमें स्कूल की कला अध्यापिका पूनम के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा पत्थरों पर रंगों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई गई जो बहुत ही आकर्षक तथा सुंदर थी। कार्यक्रम का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और अपने मन के भावों को रंगों के माध्यम से पत्थरों पर बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुस्तिका पारितोषिक के रूप में दी गई।

इस अवसर पर स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल, अमर सिंह वर्मा जागृति,सुषमा , रेखा , पूनम, रेणुका और नीलम सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
