हिमाचल मंत्रिमंडल मंडल गठन के लिए अभी करना होगा इंतजार , विधानसभा सत्र के बाद सरकार लेगी फैसला

हिमाचल मंत्रिमंडल मंडल गठन के लिए अभी करना होगा इंतजार , विधानसभा सत्र के बाद सरकार लेगी फैसला।

 

बाघल टाइम्स

 

 शिमला ब्यूरो (27 दिसम्बर) विभागों की जिम्मेदारी संभालने के लिए विधायकों को अभी इंतजार करना होगा मुख्यमंत्री ने खुद इस बात के संकेत दे दिए हैं। पहले सरकार विधानसभा का सत्र पूरा करेगी। इसके बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा। अंदरखाते अहम ओहदे हासिल करने की खींचतान को भी इसके पीछे बड़ी वजह माना जा रहा है। दिल्ली में भी सभी विधायक अपनी-अपनी इच्छा हाइकमान के सामने रख चुके हैं। 

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के लिए इस वक्त दो बड़ी चुनौतियां सामने हैं। इनमें पहली अपनी टीम को मंत्रिमंडल में शामिल करने की है। इसमें उन्हें कामयाबी मिलती है, तो दूसरी बड़ी चुनौती सामने आने वाले विरोध से निपटने की होगी। ऐसे में मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया विधानसभा के सत्र तक टल सकती है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि पहले विधानसभा का सत्र होगा और उसके बाद सरकार मंत्रिमंडल के गठन का फैसला लेगी। जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाएगा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही सभी तरह के फैसले ले पाएंगे, जबकि विधायकों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!