बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 24 दिसम्बर)प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा सरकार में खोले गए बिजली , आईपीएच , पीडब्ल्यूडी , राजस्व सहित अन्य विभागों के कार्यालयों को बन्द करना बदले की भावना जैसी राजनीति करना दिखाई दे रहा है।
प्रेस के नाम ब्यान जारी करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार ने कई कार्यालयों को अपग्रेडेशन व नए कार्यालयों को खोला था जिसे वर्तमान सरकार द्वारा डिनोटिफाइड करने को लेकर लोगों में रोष है।
जिसके चलते शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष डी के उपाध्याय की अध्यक्षता में को एसडीएम अर्की केशव राम कोली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
शर्मा ने कहा कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन के साथ छ्योड खड्ड व लोहार घाट में पीडब्ल्यूडी सैक्शन खोला गया था। जिसे मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद बंद कर दिया । उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों के खुलने से लोगों को अच्छी खासी सुविधा मिल रही थी । कहा कि सरकार इन बन्द किए कार्यालयों को दुबारा से शुरू करे अन्यथा अर्की भाजपा आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी । जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी
इस मौके पर आशा शर्मा , सुनिता रघुवंशी ,यशवंत ठाकुर, योगेश गौतम , सुरेंद्र (बंटी) बीएस ठाकुर, रामचंद पाल, राकेश ठाकुर राकेश शर्मा, सहित अन्य भाजपा कार्यकरता मौजूद रहे।