सोलन के चम्बाघाट में ,गड्ढे में पड़ा मिला एक व्यक्ति शव
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (24 दिसम्बर) सोलन के चंबाघाट में बीते शुक्रवार को श्मशानघाट की तरफ जाने वाले रास्ते में एक शव गड्ढे में पड़ा मिला । जानकारी के अनुसार आसपास के बच्चे रास्ते के समीप खेल रहे थे ,इस दौरान उनकी गेंद एक गड्ढे में जा गिरी। जब बच्चे गेंद उठाने लगे तो उन्हें यहां पर गड्ढे में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में दिखाई दिया। बच्चों ने तुरंत अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया ।

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव किसी हिमाचल के ही रहने वाले व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन मे होगा । स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
