जयनगर में करंट लगने से बीएसएनएल का एक कर्मचारी हुआ जख्मी ,आई जी एम सी रेफर

बाघल टाइम्स 

अर्की ब्यूरो (21 दिसम्बर)  अर्की  के जयनगर में बीएसएनएल का एक  कर्मचारी   करंट की चपेट में  आने से बुरी तरह से  झुलस गया।  ग्रामीणों ने उसे तुरंत  नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया  जहां प्राथमिक  उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे शिमला के  आईजीएमसी   को रेफर कर दिया। 

 जानकारी के अनुसार मामला वीरवार दोपहर  बाद का है जब बीएसएनल का कर्मचारी सोहनलाल निवासी देहनी (भूमती) जयनगर के समीप एक भवन की  तीसरी मंजिल पर बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनैक्शन की तार रिपेयर कर रहा था । इस दौरान साथ  गुजर रही बिजली की एचटी लाईन की तार  में   उसका हाथ लग गया और   करंट  लगने के  कारण उक्त व्यक्ति  का  बाजू तथा पेट बुरी तरह से झुलस  गया। बताया जा रहा है कि करंट का झटका लगने  के कारण वह  तीसरी मंजिल की छत से दूसरी मंजिल की छत पर जा गिरा  जिस कारण  उसकी टांग और बाजू  भी जख्मी हो  गए। 
आसपास के लोग उसे तुरंत अर्की अस्पताल ले गये जहाँ से चिकित्सकों ने उसे आई जी एम सी   शिमला के लिए रेफर कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!