अर्की के कई क्षेत्रों में शनिवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति ठप

 बाघल टाइम्स

 अर्की ब्यूरो (22 दिसम्बर)विद्युत उपमण्डल अर्की के अर्न्तर्गत आने वाले गांव बातल , मंजयाट , डांगरी , टांगटा , रौड़ी , खनलग व इसके आस पास के क्षेत्र में  24. दिसम्बर (शनिवार)  को 11 के ० वी ० लाइन के रखरखाव हेतु विधुत आपुर्ति सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी । यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई ० सचिन आर्या ने दी  उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!