
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो ( 21 अक्तुबर ) प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आजकल नामांकन का दौर चल रहा है। राज्य में दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी और कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी इस बार चुनाव में अपने प्रत्याशी उतरे हैं जो अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे है। शुक्रवार को अर्की स्थित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जंहा भाजपा से पूर्व में दो बार विधायक रहे गोविंद राम शर्मा ने पूरे लाव लश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया तो वंही क्षेत्र से वर्तमान विधयाक संजय अवस्थी ने भी भारी तादात में लोगो के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना पर्चा दाखिल किया । इसके साथ ही देवभूमि क्षेत्रीय पार्टी से उम्मीदवार जयदेव ने भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा ।
उधर कांग्रेस की जनसभा मे सी डब्ल्यू सी सदस्य कुमारी शैलजा तथा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनव चन्देल विशेष तौर पर मौजूद रहीं।
दूसरी ओर भाजपा की रैली में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गणेश दत्त पूर्व भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल तथा भाजपा प्रभारी राजेंद्र व्यास विशेष तौर पर मौजूद रहे।
