
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 16 अक्तुबर उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत शहरोल के गांव कुईरु में आज एक परिवार का घर आग की भेंट चढ़ गया और घर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।
जानकारी के मुताबिक हीरा सिंह पुत्र धनिराम निवासी कुईरु के घर की उपरी मंजिल मे रविवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने भारी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन घर के चारो कमरो मे आग बुरी तरह से फैल चुकी थी और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जानकारी के अनुसार अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि हीरा सिंह काफी दिनों से घर पर नहीं है तथा उसकी पत्नी लाजवंती तथा उसके बच्चे भी कहीं बाहर गए थे। रविवार सुबह आग लगने के पश्चात धुआं उठने लगा तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग भुजाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी और आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया जिस कारण घर पर मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि घर पर इमारती लकड़ी होने के कारण आग पूरे घर में फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजा गया था उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर करीब 10 लाख का नुकसान आंका गया है फौरी राहत के तौर पर पीड़ित को राशि जारी कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
