
त्योहारी सीजन के चलते लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ और बद्दी से अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन निगम
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (13 अक्तुबर) दिवाली के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी से हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चलने वाली एचआरटीसी की अधिकतर बसों की बुकिंग हो चुकी हैं।

ऐसे में अब एचआरटीसी की ओर से दिवाली के लिए इन क्षेत्रों से अतिरिक्त बसें प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के लिए चलाई जाएगी। एचआरटीसी से संबंधित सभी सेवाओं की जानकारी भी लोगों को दिवाली के दौरान मिलेगी। 21 से लेकर 28 अक्तूबर तक बसों की जानकारी उपलब्ध होगी। यह जानकारी परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा हाल ही में 22 वोल्वो बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है, जिसमें से बसें शिमला पहुंचनी शुरू हो न तथा चुकी है और अन्य जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएगी।
इन बसों को दो धर्मशाला डिपो तथा दो कुल्लू डिपो में शामिल किया गया है तथा अन्य बसों को शिमला डिपो में ही रखा जाएगा।