
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 अक्तुबर) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन खंड स्रोत समन्वयक सभागार अर्की में किया गया। जिसमें शिक्षा खंड अर्की और धुन्दन के 40 बच्चों ने भाग लिया। इस शिविर में एलिम्को मोहाली पंजाब से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांग बच्चों के मूल्यांकन किया जिसमें डॉक्टर रोहित कुमार, सचिन सक्सेना, कृष्णा गुप्ता ने भाग लिया । इस टीम ने चिकित्सीय मूल्यांकन करने के पश्चात बच्चों को मिलने वाले जरूरी सामान को सूचीबद्ध किया जो इन दिव्यांग बच्चों के लिए बाद में दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए बीआरसी अप्पर प्रायमरी लच्छीराम ठाकुर ने कहा की यह शिविर हर वर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है जिसमें ऐसे बच्चे जिन्हें सुनने, चलने फिरने,मानसिक अपंगता , लोको मोटर और शारीरिक अपंगता हो का मूल्यांकन करके जरूरी सामान मुहैया करवाया जाता है इसके अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। दिव्यांग जनों में जतिन बंसल, धैर्य, प्रियल मुकेश, गगन ,लक्षिता, हितेश करण वर्धन, भारती आदि बच्चों ने भाग लिया ।

इस मौके पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ,खंड स्त्रोत समन्वयक प्राइमरी देवेंद्र कौशिक, विशेष शिक्षिका अर्चना, अंजना और सुमन शर्मा भी मौजूद रहे
