
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अक्तुबर )
अर्की उपमण्डल के शालाघाट मे एटीएम सेवा शुरू हो जायेगी। जिससे राष्ट्रिय उच्च मार्ग पर आवाजाहि करने वालों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी। सोमवार 10 अक्टूबर को इसका विधिवत शुभारंभ जोगिंद्र बैंक के निर्देशक तथा कोटली पंचायत के प्रधान यशपाल कश्यप करेंगे। जिसके बाद एटीएम सेवा शुरू हो जायेगी।
