
बाघल टाइम्स
विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले गांव बातल, मंजयाट,डांगरी, मांझू, टांगता, रोड़ी, खनलग व इसके आस पास के क्षेत्र में 14 और 16 सितम्बर को 11केवी लाइन के रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ईo रविंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुबह 9बजे से शाम 6बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।