
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (12 सितंबर) रविवार को उपमण्डल अर्की के सन्याडी गांव में महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास समिति अर्की के संयोजक राजेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त कुनिहार पंचायत की पूर्व प्रधान अरुणा ठाकुर, सन्याडी पंचायत के पूर्व प्रधान जीत राम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवगांव व सन्याडी पंचायत की महिलाओं ने विकास समिति संस्था द्वारा तीन दिवसीय हरिद्वार ऋषिकेश यात्रा के आयोजन को लेकर संस्था के संयोजक तथा अन्य सभी पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था सदैव ही महिलाओं का सम्मान करती है यही वजह है कि संस्था ने महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाने का फैसला लिया है। तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

इससे पूर्व महिलाओं ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बी डी सी अध्यक्षा सोमा कौंडल , बी डी सी सदस्य रक्षा ठाकुर , बी डी सी सदस्य दीपिका, बी डी सी सदस्य कांता, विकास समिति अध्यक्ष कांशी राम शर्मा, सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।