
बाघल टाइम्स नेटवर्क
ऊना जिला के गांव जलग्रां में रविवार शाम को बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस हादसे में महिला के दो बच्चों को भी घायल हो गए । मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय शीतल मूल निवासी दरभंगा बिहार के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सीता अपने परिवार के साथ जलग्रां में झुग्गी झोपड़ी में रहती थी।
रविवार शाम करीब 04:30 बजे क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान आसमानी बिजली ने सीता को अपनी चपेट में ले लिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके पश्चात उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में मृतका के दो बच्चे आदित्य कुमार उम्र पांच साल और शिवराज उम्र चार साल के घायल हो गए जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है।
डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
