लाखों का समान और नकदी उड़ा ले गए चोर

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (11 सितंबर) परवाणू के में एक घर से सोने-चांदी के गहनों के साथ नकदी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र ठाकुर निवासी गांव पुरला, टकसाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परवाणू में एक दुकान पर कार्य करता है जबकि इसकी पत्नी उद्योग में कार्यरत है। शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे जब वह खाना खाने घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था।

जब वह अंदर गया तो देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सारा सामान बाहर बिखरा है। उसने घरवालों को इसकी सूचना दी। उसके माता पिता घर की निचली मंजिल में सोए हुए थे लेकिन उन्हें पता नहीं चल सका।

इस दौरान घर से चोर एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन करीब ढाई तोला है और कीमत करीब 1,50,000 रुपये है। चांदी के चार सिक्के जिनकी कीमत 3,200 रुपये और करीब 63,000 रुपये नकद चोरी हो गए।

 

डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!