
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 सितम्बर)ग्राम पंचायत देवरा में हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड सोलन के सौजन्य से मनरेगा कामगारों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 दिन पूर्ण कर चुके मनरेगा कामगारों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर कामगार कल्याण बोर्ड सोलन की ओर से मोहन चौहान व हरिचंद ठाकुर ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि कामगार के बच्चों की शादी हेतु 51 हजार रुपए का अनुदान, बच्चों की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता, महिला लाभार्थी को प्रसव अवधि में 25 हज़ार की आर्थिक सहायता, 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कामगार को न्यूनतम पेंशन एक हज़ार प्रति माह, बेटी जन्म उपहार योजना के अंतर्गत 51 हज़ार की आर्थिक सहायता, सहित अन्य योजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में बताया गया कि प्रत्येक कामगार को प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत में मनरेगा व अन्य योजनाओं में 90 दिन कार्य करना अनिवार्य होगा,

इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरा कार्यालय में 90 कार्य दिवस पूर्ण कर चुके 45 कामगारों का मौके पर ही पंजीकरण किया गया। जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस मौके पर शिविर में ग्राम पंचायत देवरा के लगभगव ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, उप प्रधान कृष्ण चंद, पंचायत सचिव सावित्री देवी, रोजगार सेवक यशपाल, सहित 200 ग्रामीणों ने भाग लिया ।
