
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 सितम्बर) लोकनिर्माण विभाग अर्की में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती का परिणाम घोषित हो गया है। जिसके बाद अब लोकनिर्माण विभाग अर्की को मल्टीटास्क वर्कर मिल जायेंगे।
जानकारी देते हुए अधिषाशी अभियन्ता रवि कपूर ने बताया कि बीते जून – जुलाई माह में अर्की, कुनिहार तथा दाड़लाघाट सबडिविसन में 147 पदों के लिए भर्ती ली गई थी जिसके लिए करीब 837 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था , जिनमें 56 महिलाएं भी शामिल थी। वहीं आवेदनकर्ताओं मे 42 आवेदन रिजेक्ट भी हुए ।
उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र भेज दिए जाएंगे।
