
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 सितम्बर) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक 8 सितम्बर को समुदायक भवन अर्की में खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अद्यक्षता में प्रातः 11 बजे होगी । जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्तिथ हो कर पेंशनरों की समस्यों निदान करेंगे ।
उन्होने कहा कि जिन्होंने अभी तक अपना जीवत प्रमाणपत्र भर कर नही दिया है वह अवश्य भर कर दे ।
