पेशी में लाये हत्या के आरोपी पर नालागढ़  कोर्ट के बाहर   दिनदहाड़े चली गोलियां

बाघल टाइम्स

नालागढ़ ब्यूरो (29 अगस्त) नालागढ़ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलियां चलने से पूरा नालागढ़ शहर दहल गया है। 

बताया जा रहा है कि हरियाणा से एक सन्नी नाम के युवक को नाहन से नालागढ़ कोर्ट में पुलिस द्वारा पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही सन्नी पहुंचा तो चार-पांच हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते एक गोली सन्नी की सिर को छूंती हुई निकल गई। जिसके बाद उसने भागकर जान बचाई। इसके पश्चात सभी हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद हमलावर पुलिस स्टेशन की कुछ दूरी पर एक हरियाणा नंबर की बाइक जाम लगने के कारण बीच सड़क में छोड़कर दो आरोपी फरार हो गए। 

बताया जा रहा की हरियाणा की 2 गैंगो की लड़ाई के बाद नालागढ़ कोर्ट में इस वारदात को अंजाम दिया गया। गोलीकांड के बाद पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीमें भेजी गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सड़क के आसपास लगे हुए सीसीटीवी को भी खंगालने में लगी हुई है।

डीएसपी अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!