
बाघल टाइम्स नेटवर्क
मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस नगवाईं के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई ,और बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा दोपहर का है जिस समय बस में करीब 28 यात्री स्वार थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार फ्लाईओवर पर गलत दिशा से आ रही एक कार के कारण बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर गई।

उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित है।
