
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01अगस्त) अर्की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने अपने पुत्र पवन गुप्ता की जयंती के अवसर पर सोमवार को पाठशाला प्रांगण में उनकी स्मृति में फलदार पौधों का पौधारोपण किया।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा की हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रहे और ऐसा होने से हमारा जीवन वर्तमान और भविष्य के लिए सदैव सुरक्षित व स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी को चाहे खुशी का पल हो चाहे दुख का पल हो किसी भी अवस्था में अपने उदगार पौधारोपण के माध्यम से व्यक्त करने चाहिए ।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
