सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

            बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 31- जुलाई- रविवार

1  लोकसभा चुनाव से संबंधित इस सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों ने नरेंद्र मोदी को पहली पसंद बताया है.* इस सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत के प्रदेशों में बीजेपी कोई खास चमत्कार नहीं कर पा रही है

*2* *लोकसभा चुनाव से संबंधित इस सर्वे के मुताबिक* उत्तर के राज्यों में बीजेपी और सहयोगियों का जादू बरकरार है. पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद हैं

*3* *अगर अभी चुनाव कराए जाएं तो एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल कर सकता है*. ओपिनियन पोल के मुताबिक लोकसभा की कुल 543 सीटों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 360 से अधिक सीटों पर जीत मिल सकती है.

*4* *देशव्यापी इस सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा के चुनाव होते हैं* तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन को सिर्फ 97 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 84 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

*5* *ईमानदारी से दिया जा रहा बिल,* फिर राज्यों पर बिजली कंपनियों का बकाया क्यों; बोले PM मोदी

*6* *अजीत डोभाल ने धार्मिक दुश्मनी के खिलाफ एकजुट होने पर दिया जोर,* कहा- कुछ लोग धर्म के नाम पर नफरत को दे रहे बढ़ावा

*7* *चंद लोग भारत का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं’*, देश में हुई हिंसक घटनाओं पर बोले NSA अजीत डोभाल

*8* *अब तक जब्त किए गए 82,000 किलो ड्रग्स को किया गया भस्म,* अमित शाह बोले- समाज को तबाह कर देता है मादक पदार्थ.

*9* *बहुत कम लोग पहुँचते हैं अदालत,* ज्यादातर मौन रहकर पीड़ा सहते रहते हैं – CJI एनवी रमण.

*10* *महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल,* 5 अगस्त को पीएम हाउस के घेराव का ऐलान

*11* *राज्यपाल एक संवैधानिक पद है,* उन्हें संविधान के दायरे में रहकर बोलना चाहिए : एकनाथ शिंदे.

*12* *राज्यपाल के गुजराती-राजस्थानी वाले बयान पर बवाल,* जयराम रमेश बोले – कोश्यारी में नहीं होशियारी, उद्धव और राज ठाकरे भी भड़के

*13* *सीएम शिंदे की उद्धव को चेतावनी, कहा- अभी मैं चुप हूं,* अगर बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा

*14* *एबीपी न्यूज़ से शिवसेना नेता संजय राउत* ने कहा कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग भ्रम में हैं, लेकिन मैं उनको बता दूं कि मेरी गिरफ्तारी भी होती है तो भी पार्टी नहीं टूटेगी

*15* *महाराष्ट्र : क्या फिर चमकेगी उद्धव ठाकरे की राजनीति,* राज्यपाल के बयान से फिर हावी होगा वर्षों पुराना मुद्दा?

*16* *रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा* कि हमारी समस्या श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी नहीं है। हमारे विदेशी कर्ज भी कम हैं। आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में महंगाई है

*17* *देश को श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।* ये बात भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कही है। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में अच्छा काम किया है।

*18* *झारखंड के तीन विधायक हावड़ा से गिरफ्तार,* भारी संख्या में नोट बरामद, रुपये गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

*19* *सीएम ममता बनर्जी ने पांच दिनों के भीतर फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक,* मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव

*20* *रामसेतु फिल्म को लेकर अक्षय कुमार पर सवाल, सुब्रमण्यम स्वामी बोले-* अगर विदेशी नागरिक तो बाहर निकालने की करेंगे मांग

*21* *अगले 4 दिनों के दौरान* उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

*22* *IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान,* धवन कप्तान, दीपक चाहर की वापसी, त्रिपाठी नया चेहरा

*23* *सावित्री जिंदल बनीं एशिया की सबसे अमीर महिला,* चीन की अरबपति से छिना तमगा

*24 वेटलिफ्टिंग में भारत ने तीन पदक जीते,* मीराबाई ने दिलाया पहला स्वर्ण, वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला तीसरा पदक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!