सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें  / 28- जुलाई- गुरूवार

* अब मंकीपाक्‍स के ख‍िलाफ वैक्‍सीन लाने की तैयारी,* सरकार ने शुरू की फार्मा कंपनियों से चर्चा

*  21 दिन का आइसोलेशन,* घावों को ढककर रखने की सलाह – मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

 * मानसुन सत्र*:50 घंटों के लिए धरने पर बैठे निलंबित सांसद, नायडू बोले- माफी के बाद ही निलंबन वापस होगा

* गांधी प्रतिमा के सामने निलंबित सांसदों का 50 घंटों का धरना,* प्रह्लाद जोशी बोले- आपके व्यवहार को देख रही है जनता, यह ठीक नहीं

* लोकसभा ने बुधवार को नेशनल एंटी डोपिंग बिल* 2021 को मंजूरी दे दी. लोकसभा में विधेयक पर चर्चा करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डोपिंग रोधी विधेयक से खेल और खिलाड़ियों को मदद मिलेगी और आत्म निर्भर भारत को भी बल मिलेगा.

* आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं,* सांसद की की 5 साल की बेटी का जवाब सुन जब ठहाका लगाकर हंसे पीएम मोदी,जब पीएम मोदी ने बच्ची से पुछा, आप मुझे जानती है, तब उसका जबाब यह था, बच्ची ने सभी को हंसाया

* मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी,* बोले- देश के राजा का हुक्म है, जो सवाल पूछे उसे कारागृह में डाल दो

* रोजगार पर केंद्र सरकार का संसद में जवाब,* 8 साल में 7 लाख 22 हजार युवाओं को मिली स्थायी नौकरी, 22 करोड़ आवेदन.

* स्पाइसजेट के 50% विमान 8 हफ्ते तक नहीं भरेंगे उड़ान:* लगातार हादसों के बाद DGCA का एक्शन, कंपनी को नोटिस भी भेजा था

* BSNL को संकट से उबारने के लिए* 1.64 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी, केंद्र का फैसला

* अर्पिता चटर्जी के घर फिर मिला 15 करोड़ कैश:* अभी गिनती जारी, 4 दिन पहले भी मिले थे 21 करोड़ रु. नकद और 1 करोड़ की ज्वेलरी

* महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार*: एक महीने की सरकार, अब भी कैबिनेट विस्तार का इंतजार, CM शिंदे का दिल्ली दौरा आज

*3 अगस्त को शुरू होगी आरबीआई की बैठक*, रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का हो सकता है इजाफा

* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए* अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश, सावधानियां बरतने के लिए की अपील; दौरा स्थगित

* भारत ने वेस्टइंडीज में हासिल की सबसे बड़ी जीत,* 119 रन से तीसरा वनडे जीता, शुभमन प्लेयर ऑफ द सीरीज

* अपने मरने की खबर पर बोले* Prem Chopra, ‘मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, सुबह से कई लोग कर चुके हैं फोन,लेकिन अब खुद एक्टर ने अपने सही सलामनत होने की बात कही है

* दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2022* अब उत्तर भारत की ओर सक्रिय हो रहा है. उत्तर भारत में पहाड़ों और मैदानी भागों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पर मॉनसून की बारिश बढ़ने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!