
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 24 जुलाई से 13 अगस्त तक करवाएगा। इस परीक्षा के लिए बोर्ड प्रबंधन ने प्रदेश भर में 464 केंद्र बनाए हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी टेट शास्त्री , टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा शिक्षक , टीजीटी आर्ट्स , टीजीटी मेडिकल जबकि पंजाबी और उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गए है जिनमें 48,344 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

अर्की में बदला टेट का परीक्षा केंद्र

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रास्ते के निर्माण कार्य और शौचालय की असुविधा के चलते टेट के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। बोर्ड की ओर से जेबीटी और शास्त्री टेट 24 जुलाई को रावमा विद्यालय छात्रा अर्की में करवाया जाना था। रास्ते के निर्माण कार्य और शौचालय की असुविधा के चलते अब यह परीक्षा साथ लगते रावमा विद्यालय छात्र अर्की में होगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि की है।