बाघल टाइम्स नेटवर्क
भारत की कठिनतम यात्राओं में शामिल श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले झारखंड के एक श्रद्धालु की ऑक्सीजन की कमी से रास्ते में मौत हो गई। श्रद्धालु सिंहगाड से भीमडवारी की ओर रविवार को निकले यात्रियों के जत्थे में शामिल था। रेस्क्यू दल द्वारा शव को बेस कैंप कुनशा लाया गया आनी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भीमडवारी और कुनशा बेस कैंप के बीच जब हरिओम (35) पुत्र माया शंकर, निवासी एनएच/33 दीमना चौक, जमशेदपुर, झारखंड की तबीयत जैसे ही खराब हुई तो रेस्क्यू दल उसे बेस कैंप कुनशा लाने लगा। इसी बीच रास्ते में श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।


प्रशासन की देखरेख में गठित रेस्क्यू दल शव को पहले कुनशा बेस कैंप पहुंचाया जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल ले गए। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।