महिला यात्री को एचआरटीसी की ऑनलाइन बुकिंग पर भी मिलेगी 50 प्रतिशत छूट

 बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (14 जुलाई) हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निगम ने एचआरटीसी के अग्रिम आरक्षण पोर्टल पर 14 जुलाई,  से महिला यात्रियों के लिए राज्य के भीतर निगम की साधारण बसों में यात्रा की अग्रिम टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत छूट की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। 

 प्रवक्ता ने कहा कि महिला यात्री निगम की वैबसाइट www.hrtchp.com पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा कर निगम द्वारा राज्य के भीतर चलाई जा रही साधारण बसों के टिकट की अग्रिम बुकिंग कर सकती हैं। इस छूट का लाभ उठाने के लिए महिला यात्रियों को अलग से टिकट बुक करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!