
बाघल टाइम्स नेटवर्क
कुल्लू जिले में भुंतर के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में बच्चों की पिटाई के मामले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने चार्जशीट तैयार कर बुधवार (13 जुलाई) को शिमला निदेशालय भेज दी है। बच्चों की पिटाई का मामला सामने आने के बाद शिक्षा निदेशालय ने शमशी स्कूल के प्रभारी और अध्यापिका के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने के आदेश दिए थे।

गौर हो कि 10 जून को शमशी स्कूल में सातवीं कक्षा के 30 विद्यार्थियों की शोर मचाने पर एक निजी संस्थान के प्रशिक्षु शिक्षक ने केबल से पिटाई कर दी थी। उस दौरान प्रशिक्षु शिक्षक की माता ममता की गणित की कक्षा थी। उनकी जगह पर उसका बेटा (प्रशिक्षु शिक्षक) बच्चों की कक्षा लगाने गया था। पिटाई के बाद पीड़ित बच्चों ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। इसी दिन रात को बच्चों का मेडिकल तेगुबेहड़ अस्पताल में करवाया था। बच्चों की पीठ पर पिटाई के निशान पाए गए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अभिभावकों की शिकायत पर भुंतर थाने में मामला दर्ज किया गया।

उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुरजीत राव ने बताया कि चार्जशीट तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। अब निदेशालय अंतिम निर्णय लेकर कार्रवाई करेगा।