सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

      सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 10- जुलाई- रविवार

*1* केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र को देश के विकास का इंजन बताते हुए कहा कि मेरा सपना है कि मुंबई के नरीमन पॉइंट से नई दिल्ली तक 1,400 किमी सड़क मार्ग से लोग मात्र 12 घंटे में पहुंच सकें

*2* लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाले स्‍वदेशी ड्रोन हासिल करने का विचार कर रही सरकार, ठंडे बस्‍ते में अमेरिकी डील

*3* अमित शाह बोले, केंद्र व राज्यों के बीच मुद्दों का समाधान देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण

*4* अमरनाथ श्रद्धालुओं ने आपबीती सुनाई, बोले- बाबा भोले ने बचाने के लिए फौजी भेज दिए, सेना को शत-शत नमन

*5* अब तो रुक जाओ…भाजपा राज में LPG की कीमतें 157% बढ़ीं- महंगाई को लेकर केंद्र पर भड़के राहुल

*6* सरकार पर हमलावर हुए राहुल, बोले-BJP राज में गब्बर टैक्स की लूट और आई बेरोजगारी की सुनामी

*7* RSS: राजस्थान में आरएसएस की बैठक में मुस्लिमों से अपील, कन्हैयालाल की हत्या जैसी घटनाओं का खुलकर विरोध करें

*8* भारत की प्रगति को नहीं पचा पा रहे कुछ लोग’- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

*9* अक्टूबर 2022 से मिल सकती है महंगाई से राहत, आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने दिया भरोसा

*10* आरबीआई गर्वनर ने कहा कि मौजूदा समय में सप्लाई आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है सभी इंडेक्टर्स वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था की बेहतर रिकवरी के संकेत दे रहे हैं.

*11* पीएम मोदी से मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के विकास के लिए मांगा आशीर्वाद और मार्गदर्शन

*12* महाराष्ट्र की नई कैबिनेट तय! 11 शिंदे गुट-29 मंत्री BJP के होंगे, आखिरी ऐलान जल्द

*13* बिहार में फिर से रारः बीजेपी के मंत्री ने किए तबादले तो नीतीश कुमार ने रोका आदेश,बढ़ रही तनातनी

*14* सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। सपा सहित विपक्ष के नेताओं ने उनकी मृत्यु पर शोक जताया है

*15* शराबबंदी पर शिवराज से आरपार की लड़ाई के मूड़ में उमा भारती, गांधी जयंती से बड़े आंदोलन का ऐलान

*16* महाराष्ट्र-तेलंगाना में बारिश का हाई अलर्ट, बिहार, झारखंड,अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जतायी गयी है

*17* Adani Group भी लगाएगा 5G स्‍पेक्‍ट्रम पर दांव, जियो एयरटेल से होगा मुकाबला

*18* T20::गेंदबाजों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को किया पस्त, तीन मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

*19* गृहयुद्ध की आग में जल रहा श्रीलंका, राष्ट्रपति भागे, PM विक्रमसिंघे का इस्तीफा,श्रीलंका में स्थिति बेहद खराब, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में लगायी आग। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!