2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी पेंशनरो को सरकार शीघ्र दे नया वेतनमान: फैडरेशन

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (08जुलाई)शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पेंशनर फ़ेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्य्क्षता में समुदायक भवन अर्की में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपश्थित रहे ।

 

 प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वप्रथम सगठन की सदस्य मीना कुमारी व शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त व जिला परिषद सदस्य शंकर लाल शर्मा की धर्म पत्नी के अचानक स्वर्गवास पर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की गई।

 

 

बैठक में  सरकार से मांग की गई कि जो कर्मचारी  पेंशनर वर्ष 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए है सरकार उनको भी शीघ्र नया वेतनमान दे ताकि वह भी इस का लाभ ले सके।  

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि किसी भी सदस्य की कोई पेंशन से संबंधित समस्य हो तो वह फेडरेशन को लिख कर दे ताकि उनकी समस्य का निदान किया जा सके। 

इसके अलावा जिन पेंशनरों ने अभी तक अपना जीवित प्रमाण पत्र भर कर कोषाधिकारी के कार्यलय में नही दिया है वह भी इस मास में अवश्य भर कर दे ,ताकि पेंशन लेने में कोई रुकावट न आये।

 

 इसके साथ ही परिवारी पेंसनरो से भी अनूरोध किया गया कि वह अपनी आयु के प्रमाण के रूप में पेन कार्ड की छाया प्रति अवश्य संलग्न करे ताकि उनको 65 वर्ष पर मिलने वाला 5 प्रतिशत लाभ मिल सके। 

 

इस मौके पर गोपाल चंद गुप्ता ,गोपाल सिंह कौशल ,श्याम गुप्ता ,सुरत राम पाल ,प्रकाश चंद गुप्ता ,दुर्गा राम ,देवेंद्र गुप्ता ,नरदेव शर्मा ,हरीश गांधी ,मदन लाल शर्मा ,आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!