बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अप्रैल) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर उसके बैंक खाते से छेड़खानी तथा अन्य दस्तावेजों को छीनने को लेकर शिकायत की है पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमा देवी पत्नि जय लाल निवासी गांव सेहनाली डा. कंधर (अर्की) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके नाम से तीन गाड़ियाँ (ट्रक) अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी बाघा में चल रही है और इन गाड़ियों का बैंक खाता स्टेट बैंक पटियाला,शाखा बाघा मे है। इसके पति ने डरा धमकाकर इस खाते की पास बुक व ए टी एम इससे छीन लिए है और इनका दुर्प्रयोग कर रहा है। इसके अलावा महिला ने आरोप लगाया है कि इसके पति ने खुद या किसी और से इसके जाली दस्तखत किए है या किसी से करवाकर यह इकरारनामा लिखाकर चीटिंग करने के इरादे से तैयार किया है ।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
