बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो / पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चैट वायरल कर अफवाह फैलाने के आरोप के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी के चलते पुलिस ने आरोपी युवाओं के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।अब युवाओं के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
बता दें पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चैट वायरल कर अफवाह फैलाने के आरोप में अर्की क्षेत्र के पांचो युवकों को गिरफ्तारी के पश्चात अदालत ने जमानत दे दी है। उधर पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ भर्ती परीक्षा को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है।

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवाओं के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है,और अभी तक पुलिस की जांच में पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ा कोई तथ्य सामने नहीं आया है।
