बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 अप्रैल)ग्राम पंचायत दानोघाट के बयूलि गांव के जंगल में तेंदुए ने मवेशियों पर हमला कर दिया इस दौरान दो गायों की मौत हो गई । घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है ।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है जब दानोंघाट क्षेत्र के जंगल में परमानंद पुत्र लटुरीया राम निवासी गांव विऊली अपने मवेशियों को चरा रहा था कि अचानक तेंदुये ने दो गायों पर हमला कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचा कर के तेंदुए को मौके से भगा दिया लेकिन घायल गायों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

उधर सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी दाड़लाघाट सत्यदेव शुक्ला मौके पर पहुंचे । स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में पिंजरा लगाने की बात कही। तथा व्यक्ति को मुआवजा देने की मांग की।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सत्यदेव शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की और घटना न हो इसके लिए जल्द तेंदुये को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया जाएगा। तथा मुआवजा देने का प्रयास भी किया जायेगा।
