हिमाचल में अगर आप की सरकार बनती है तो यहां 125 नहीं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी :सत्येंद्र जैन

बाघल टाइम्स नेटवर्क

प्रदेश की सत्तारुड़ सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नया ऐलान कर दिया है। पार्टी का कहना है कि हिमाचल में अगर आप की सरकार बनती है तो यहां 125 नहीं बल्कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 

 

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उनके उपर बनाए गए भ्रष्टाचार के मामले राजनीति से प्रेरित हैं। केंद्र सरकार के पास आप के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वह आप नेताओं पर इस तरह के झूठे मामले बनाकर बदनाम करने की साजिश कर रही है।

 

 

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल में पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रोजाना जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं, बल्कि हिमाचल मॉडल ही चलेगा। हिमाचल में पयर्टन सहित बागबानी और हाइड्रो इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आज तक भाजपा व कांग्रेस दोनों ने इनकी उपेक्षा ही की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा को दिल्ली मॉडल के आधार पर ही हिमाचल में भी मुफ्त देने पर काम किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर आप की सरकार बनती है, तो पंजाब की तर्ज पर ही यहां भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!