बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* PM मोदी ने बनासकांठा के दियोदर में डेयरी प्लांट समेत कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया
*2* गुजरात:बनास डेयरी ने बनाया किसानों को सशक्त, लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में अच्छा कदम- पीएम मोदी
*3* गुजरात के एजुकेशन मॉडल से खुश पीएम मोदी, बोले- यहां आकर विद्या समीक्षा केंद्र का अध्ययन करें मंत्रालयों के अधिकारी
*4* प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कहा, ‘भारत में हर साल चावल-गेहूं से कहीं अधिक दूध का होता है उत्पादन
*5* 26 मई को पूरे होंगे मोदी सरकार के आठ साल: एक तरफ तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड, दूसरी ओर चल रही SC वोटर की तलाश
*6* दिल्लीः कांग्रेस खेमे में लगातार मंथन, 3 दिन में दूसरी बार सोनिया गांधी से मिले प्रशांत किशोर
*7* वित्त वर्ष 2021-22 में रजिस्टर हुईं 1.67 लाख से अधिक कंपनियां, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
*8* कोरोना वायरस : भारत में आज मिले 1,247 नए संक्रमित, कल की तुलना में 43 फीसदी गिरावट; प्रो. अग्रवाल का दावा-चौथी लहर की आशंका नहीं
*9* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनैंसिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का है सबसे बड़ा जोखिम
*10* पांच राज्यों में हार की वजह तलाशने और भविष्य की रणनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी अगले माह मई में एक चिंतन शिविर का आयोजन करेगी। ये चिंतन शिविर कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के उदयपुर में हो सकता है।
*11* राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के मिशन 2024 के प्रेजेंटेशन पर कांग्रेस काफी गंभीरता से विचार कर रही है। यही वजह है कि पिछले चार दिनों में मंगलवार को कांग्रेस की तीसरी बैठक 10 जनपथ पर जारी है
*12* अब पूरी दिल्ली के लिए होगा एक नगर निगम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी दी मंजूरी
*13* पश्विम बंगाल: पार्टी का नेतृत्व बीमारी से ग्रस्त, स्थिति भयानक, तुरंत इलाज हो, बीजेपी एमपी सौमित्र खान ने फिर बोले बागी बोल
*14* राजस्थान में CM अशोक गहलोत के ‘घर’ में ही कांग्रेस से नाराजगी? डिजिटल सदस्यता अभियान में सामने आई जमीनी हकीकत
*15* 65 साल के हुए मुकेश अंबानी: रिलायंस इंडस्ट्रीज को पहुंचाया बुलंदियों पर, दुनिया के शीर्ष अमीरों में बनाई जगह
*16* महंगी हो सकती है ईएमआई, एसबीआई के बाद निजी क्षेत्र की एक्सिस बैंक ने भी महंगा किया कर्ज
*17* अफगानिस्तान: धमाकों से दहला काबुल, चपेट में आए दर्जनों बच्चे,ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला, 20 बच्चों की मौत
