बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (15 अप्रैल) प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश के जनता के लिए कई अहम घोषणाएं की है जिनको लेकर अब प्रदेश की कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। बताते चलें कि कैबिनेट की बैठक 18 अप्रैल को प्रस्तावित है। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से हिमाचल दिवस के अवसर पर चंबा में की गई घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी।
मंत्री मंडल की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क पेयजल और महिलाओं को सरकारी बसों के किराये में 50 फीसदी छूट देने की तारीख तय की जाएगी। प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क सप्लाई देने के फैसले को भी बैठक में मंजूरी दी जाएगी।
