बाघल टाइम्स नेटवर्क
15 अप्रैल/ बिजली बोर्ड ने करुणामूलकों की भर्ती की तीसरी सूची जारी कर दी है। इनमें से 41 करुणामूलकों को चपरासी जबकि पांच को चौकीदार के तौर पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक अब तक बिजली बोर्ड की ओर से पहली सूची में 100, दूसरी में 115 और अब तीसरी सूची में 46 आवेदकों के नाम शामिल हैं। बिजली बोर्ड में अब करीब 15 आवेदक और बाकी हैं। इन आवेदकों को लेकर जल्द ही बोर्ड आखिरी सूची जारी कर सकता है।

बोर्ड ने करुणामूलकों की भर्ती को लेकर नियम और शर्तें पहले ही तय कर दी हैं। इन नियमों में दसवीं का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, बेरोजगारी का प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, तैनात होने वाले करुणामूलक को कहीं भी नौकरी पर जाने के लिए तैयार रहना होगा, उसे यह साफ करना होगा कि उसे कहीं भी नौकरी से बर्खास्त नहीं किया गया है और आवेदक शादीशुदा नहीं है।

बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि तीसरी सूची जारी हो चुकी है। अब जो अन्य करीब 15 कर्मचारी बचते हैं उनकी सूची भी बोर्ड जल्द ही जारी कर देगा।
I need thisjib
golubikhta507@gmail.com