बाघल टाइम्स नेटवर्क
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 11- अप्रैल- सोमवार
*1* यूक्रेन में जंग के बीच पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच आज होगी वर्चुअल बैठक, द्विपक्षीय सहयोग पर होगी बात
*2* प्रधानमंत्री मोदी का जनता को चेतावनी – बहरूपिया कोविड-19 अभी गया नहीं है, यह रूप बदल रहा है.

*3* हिमाचल प्रदेशः न तो ये भारतीय न नेशनल और न ही कांग्रेस, ये केवल भाई-बहन की पार्टी, राहुल-प्रियंका पर नड्डा ने कसा तंज
*4* फ्लाइट में स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता की कहासुनी, पूछा- रसोई गैस इतनी महंगी क्यों? युपीए सरकार के दौरान रसोई गैस महंगी होने पर ईरानी ने विपक्ष में रहते हुए हल्ला बोल दिया था, आज कांग्रेसी नेता ईरानी से बढ़ती मंहगाई को लेकर सवाल पुछ रहे हैं

*5* नीति आयोग के सदस्य बोले- कृषि कानूनों को रद करना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों को झटका
*6* जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. श्रीनगर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए
*7* देशभर के किसान संगठन आज से मनाएंगे MSP गारंटी सप्ताह, कानूनी अधिकार बनाने की मांग पर चलाएंगे जागरण अभियान
*8* मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कोल्हापुर उत्तर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डिजिटली शामिल होते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना हमेशा से भगवा और हिन्दुत्व को लेकर प्रतिबद्ध रही है। बीजेपी के पास हिंदुत्व का पेटेंट नहीं है।
*9* घर के बाहर प्रदर्शन पर बोले पवार, हड़ताली कर्मचारियों को किया जा रहा गुमराह, महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर के प्रयास
*10* उत्तराखंडः कांग्रेस में करन महारा होंगे नए पीसीसी चीफ, सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कापड़ी को भी इनाम
*11* अमरिंदर बरार की ताजपोशी से भड़का सिद्धू खेमा, कहा- वह सबसे भ्रष्ट नेता है
*12* रेलवे यात्रियों के लिए राहत की खबर! अब इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगा केवल 10 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट
*13* बहादुरगंज:नींबू पर ‘काली नजर’: 60 किलो ‘खट्टे सोने’ की चोरी ने सबको चौंकाया, प्याज और लहसुन भी उड़ा ले गए चोर
*14* कुलदीप सेन ने डेब्यू में राजस्थान को दिलाई जीत, आखिरी ओवर में स्टोइनिस को नहीं बनाने दिए 15 रन
*15* रूस से तेल खरीदने को लेकर बयान से पलटा अमेरिका, कहा- कोई चेतावनी नहीं दी