बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (07 अप्रैल)पुलिस थाना बागा के अंतर्गत एक महिला के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है वह मांगल लैंड लुज्जर परिवहन सहकारी सभा कि नामित प्रबंधक समिति सदस्य है। 6 अप्रैल को वह सहकारी सभा के कार्यालय मे बैठी हुई थी उसी समय कुछ लोग ने सलाह मशवरा कर आए तथा इसे कहा कि आप प्रबंन्धक समिति के कमरे मे चलो आपसे कोई बात करनी है तो यह इसे दुसरे कमरे मे ले जाकर इसके साथ गाली गलौज और हाथापाई करने लगे व इसे कमरे मे बंधक बना दिया ,तथा जब वह कमरे से बाहर जाने लगी तो इसका रास्ता रोक लिया तथा कहा कि हम तुझे इसी कमरे मे बंद करके रखेगे।
महिला ने शिकायत में बताया है कि इसे जान से मारने की धमकी तथा अश्लील शब्दो का प्रयोग किया तथा इसे बुरी तरह बेईजत किया।

महिला ने आरोप लगाया है कि यह इन सभी लोगो से आग्रह करती रही कि इसे कमरे से बाहर जाने दो यह घर जाना चाहती है । लेकिन इसे कमरे मे बंधक बनाकर रखा तथा गाली गलोज व हाथापाई की गई ।

मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी दाड़लाघाट प्रताप ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकाय के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।