शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें         

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

                  शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें               

*1* परीक्षा पे चर्चा 2022: छात्रों से बोले पीएम मोदी- ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं, मन का भटकना है समस्या

*2* परीक्षा पे चर्चा: परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है, इसके अनुभवों को अपनी ताकत बनाएं: PM मोदी.

*3* प्रधानमंत्री मोदी ने लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर, कहा- भारत की बेटियां हर जगह अपना नाम कर रहीं रोशन

*4* एग्जाम, तनाव और मार्क्स को लेकर स्टूडेंट्स को मोदी सर ने दिया “गुरु मंत्र”परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है, इसके अनुभवों को अपनी ताकत बनाएं: PM मोदी.

*5* उत्तराखंड:हरीश रावत की धमकी: सिफारिश रद्द नहीं की तो उपवास पर बैठूंगा, बोले-तीन साल से खाली पदों को समाप्त किया जाना महापाप

*6* MSP पर सरकार का बयान, कहा- संयुक्त किसान मोर्चा से नाम मिलते ही समिति का गठन किया जाएगा

*7* जयशंकर बोले- यूक्रेन विवाद का निकले बातचीत से समाधान, तो लावरोव ने की भारत के रवैये की प्रशंसा

*8* 1998 हो या 2022…. भारत झुकेगा नहीं, तब जूनियर डिप्‍लोमेट ने अमेरिका को झाड़ा था,अब जयशंकर ने भी किया खबरदार

*9* महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर सवाल उठाए हैं। साथ ही पार्टी ने पूछा है कि वे आम आदमी की परेशानियों पर बात कब करेंगे

*10* मुंबई में आज से मास्क पहनने की भी पाबंदी नहीं रही. अब फेस मास्क नहीं पहनने पर पुलिस जुर्माना भी नहीं लगाएगी. दो अप्रैल से महाराष्ट्र में सभी Covid-19 restrictions हटा लिए जाएंगे

*11* यूपीए किसी की जागीर नहीं, शरद पवार भीष्म पितामह, संजय राउत ने इशारों में कांग्रेस को सुना दिया?

*12* वसुंधरा राजे सिंधिया को केंद्र सरकार में शामिल करने पर विचार कर रही है, जिससे राज्य में नए नेतृत्व की राह खुल सके। सूत्रों ने कहा कि हाल ही में राजे की दिल्ली यात्रा इसी को लेकर थी।

*13* राजस्थान में 2023 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा करेगी बड़ा खेल, वसुंधरा राजे को केन्द्र में भेजने की तैयारी!

*14* नीतीश के राज्यसभा जाने की अटकलों पर बिहार की सियासत गर्म, जदयू ने बताया अफवाह

*15* शुक्रवार को देश भर में एलपीजी सिलेंडर के नये रेट जारी हो गये हैं. इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि यह वृद्धि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई है

*16* रूस-यूक्रेन युद्ध से अभी और बढ़ेगी महंगाई, आम आदमी को ढीली करनी पड़ेगी जेब

*17* इमरान की कुर्सी जाना तय! विदेश मंत्री कुरैशी बोले- ‘समय आ गया, बड़ा फैसला ले देश की जनता’

*18* सावधान! अप्रैल में तबाही मचाएगी लू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, महाराष्ट्र में हीट वेव से पहली मौत, गर्मी बढ़ने की आशंका, प्रशासन की नागरिकों से धूप में न निकलने की अपील

*19* शेयर बाजार सेंसेक्स में जोरदार उछाल, करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ अभी कर रहा है कारोबार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!