संजय अवस्थी ने किए 72 लाख रुपए के लागत के लोकार्पण व शिलान्यास

संजय अवस्थी ने किए 72 लाख रुपए के लागत के लोकार्पण व शिलान्यास

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (27 सितम्बर)  विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव को आत्मनिर्भर बनाकर हिमाचल की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में अग्रसर है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण आर्थिकी को गति प्रदान करने वाली नवीन योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटलू में 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम शेरा में 21.63 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचवटी पार्क की आधारशिला भी रखी।

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न नवीन योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभकारी परिणामों से किसानों, बागवानों व पशुपालकों को व्यापक स्तर पर राहत मिल रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए गेहूं, मक्की व हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर किया गया है। इससे किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिकी में आशातीत सुधार आ रहा है।

विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है और प्रदेश की जनता कृषि एवं बागवानी के साथ-साथ पशुपालन से अपनी आय का बड़ा हिस्सा प्राप्त करती है। उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों व पशुपालकों के हित में ही प्रदेश का हित है। ग्रामीणों की आर्थिकी को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए भविष्य में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओं कार्यान्वित की जाएंगी।

संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण आर्थिकी की मज़बूती को बल देने के साथ-साथ प्रदेश सरकार शिक्षित युवाओं को रोज़गार व स्वरोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए यथा सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके परिश्रम का उचित परिणाम प्रदान करने के लिए चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया गया है।

विधायक ने कहा कि भारी वर्षा के कारण आई आपदा से अर्की विधानसभा क्षेत्र में लगभग 07 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण बंद सड़कों को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने मुरम्मत कार्य को बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए अधिकारियों को सराहना की।  

विधायक ने इस अवसर पर पंचायत घर कोटलू के निर्माण कार्य के लिए भूमि दान करने वाले संत राम और प्रकाश चंद को सम्मानित किया।

संजय अवस्थी ने मोक्ष धाम बरश्णु और फुगाना के लिए 1.5-1.5 लाख रुपए, राजकीय माध्यमिक विद्यालय शेरा में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए तथा महिला मंडल शेरा, समाना, फुगाना और बरश्णु को 11-11 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।

विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्यों ने स्वागत गीत, समूह गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंशी राम, ग्राम पंचायत चाखड़ की प्रधान गुरदेई, ग्राम पंचायत कोटलू की प्रधान नर्वदा शर्मा, ग्राम पंचायत कोटलू के उप प्रधान अतरू राम, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, वार्ड सदस्य द्रोबति देवी, मंजू देवी, हेमा देवी, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रोशन वर्मा, बाघल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर,जयसिंह ठाकुर, मनोज गौतम, राजेन्द्र पंवर, 

उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, पुलिस उप अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!