भाजपा विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (04 सितम्बर) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सर्किट हाउस शिमला में शुरू होने वाली है। हिमाचल में विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है।
ऐसे में संभव है कि मानसून सत्र की रणनीति को लेकर ही आज कोई चर्चा फाइनल हो। अभी विधायक मानसून सत्र के लिए अपने सवाल दे रहे हैं। विधायक दल की बैठक में विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भी रणनीति तैयार करेगा।