सायर उत्सव में कबड्डी विजेता को 11 हज़ार,महिला रस्साकशी विजेता टीम को मिलेगा 7,100
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 सितंबर)राज्य स्तरीय सायर उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमों तथा अन्य प्रतिभागियों को समय रहते पंजीकरण करने आवाहन किया है। खेल कूद उप समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला, पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता तथा पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली टीमों को 12 सितंबर शाम 5:00 बजे तक एंट्री फ़ीस जमा करनी होगी। इसके अलावा बैडमिंटन ओपन ,बैडमिंटन डबल ओपन, बैडमिंटन अंडर-14, शतरंज ओपन ,शतरंज अंडर-14 तथा रस्साकशी महिला प्रतिभागियों को 15 सितंबर शाम 5:00 बजे तक टीमों को पंजीकरण करना होगा।

उन्होंने बताया कि कबड्डी टीम को 900 रूपये पंजीकरण फीस निर्धारित की गई है। इसके अलावा वॉलीबॉल 900 रूपये, बैडमिंटन ओपन 200 रूपये, बैडमिंटन डबल ओपन रूपये300, बैडमिंटन अंडर-14 -100रूपये,शतरंज ओपन 150 रूपये, तरंज अंडर-14 ,100 रूपये रस्साकशी महिला को 700 रूपये पंजीकरण फीस रखी गई है।
उन्होंने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिताओं मे विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों की प्रोत्साहन राशि में बढौतरी की गई है।
उन्होंने बताया कि कबड्डी में विजेता टीम को 11,000 उपविजेता को 7100 वॉलीबॉल विजेता टीम को11,000 उपविजेता को 7,100 जबकि बैडमिंटन ओपन विजेता को 2,000 उप विजेता को1,500 बैडमिंटन डबल ओपन में विजेता को 3,000 2,000 राशि दी जाएगी इसके अलावा बैडमिंटन अंडर-14 1,500 विजेता को तथा 1,000उप विजेता को शतरंज ओपन विजेता को 1,500 तथा उप विजेता को 1,000 शतरंज अंडर-14 विजेता को 1,100 जबकि उपविजेता को 900 रूपये की राशि दी जाएगी ! वहीं महिला रस्साकशी विजेता टीम को 7,100 जबकि उप विजेता टीम को 5100 की इनाम राशि दी जाएगी।
इसके अलावा टीमें कम रहने की स्थिति में ईनाम राशि कम भी की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी टीम अपने जोखिम पर खेलेगी तथा किसी प्रकार का भत्ता नही दिया जाएगा।