64 हज़ार के नकदी और गहने समेत 02 आरोपी गिरफ्तार

परवाणू पुलिस ने 64000 के नकदी, गहने किए बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो  ( 29 जनवरी ) पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत एक गाड़ी से पर्स में रखे पैसे व गहने चोरी होने का मामला सामने आया है।

पुलिस में यह शिकायत सेक्टर-4 परवाणू निवासी एक महिला ने बीते 26 जनवरी को दर्ज करवाई थी कि वह अपनी कार में अपने बच्चों को ट्युशन के लिए छोडने एस०आर० एकेडमी परवाणू गई थी। वह गाडी सड़क पर खड़ी करके अपने बच्चों के साथ एकेडमी में चली गई।

उसका पर्स गाड़ी में ही रह गया था तथा वह गाड़ी लॉक करना भूल गई थी। उसके पर्स में सोने व चांदी के कुछ गहने व नकदी रखे थे। जिनकी नकदी सहित कुल कीमत 64,000 रूपए है। उसके बाद जब वह अपनी कार के पास लौटकर आई तो उसका पर्स कार से गायब था।

जिस पर पुलिस थाना परवाणू में यह मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर वारदात में संलिप्त 02 आरोपियों रोशन कुमार पुत्र हरी राम निवासी बसरिया तहसील सुपौल जिला दरभंगा (बिहार) आयुर 19 साल तथा सचिन कुमार पुत्र उदयपाल गांव उम्रगांव जिला बकौन (यूपी) आयु 21 साल को वारदात के करीब 5 घंटे के अंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि वारदात में संलिप्त एक अन्य बाल अपचारी को उसके परिजनों के हवाले किया गया है। आरोपियों द्वारा चुराये गये गहने व नकदी को भी बरामद कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों को 28 जनवरी को अदालत में पेश किया गया। आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि दोनों आरोपी परवाणू में ही अपने परिजनों के साथ झुग्गियों में रहते हैं।

पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है। मामले की पुष्टि  एस पी गौरव सिंह ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!