
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 मई)विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत शहरोल पंचायत के इंदिरा गाँधी राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल में 26 मई को विद्यालय का 17वाँ स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।
इस मौके पर अर्की विधान सभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
जानकारी देते हुए शहरोल पंचायत के उप प्रधान दलीप कुमार (विक्की) ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के बच्चों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा तथा विद्यालय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दंगल का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल के अलावा पंजाब हरियाणा दिल्ली के नामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे ।
