
बाघल टाइम्स नेटवर्क
08 जून / प्रदेश के 19,847 मेधावी बच्चों को बुधवार (आज) को लैपटॉप मिलेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह समारोह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रहा है।
राज्य स्तरीय समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय इस समारोह में जहां मंडी और आसपास के जिलों के श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के लाभार्थी मेधावी बच्चों समेत अन्य विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक पड्डल मैदान में मौजूद रहेंगे। प्रदेशभर के लाभार्थी विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़ेंगे।

वंही हिमाचल के अलग-अलग जिलों में मंत्री और भाजपा नेता बच्चों को लैपटॉप वितरित करेंगे ।इस दौरान मुख्यमंत्री मेधावी बच्चों से सीधा संवाद भी करेंगे।
