1100 नंबर के साथ जुड़ा निगम का हेल्पलाइन नम्बर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 सितंबर) उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निगम का हेल्पलाइन नंबर सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 के साथ जोड़ दिया है। किसी भी क्षेत्र में बसें नहीं आती हैं, बस खराब हो गई या बसें चलाने की जरूरत है या परिवहन निगम से शिकायत व सुझाव देने हैं, तो इस नंबर पर दे सकेंगे।
राज्य से बाहर के लिए टोल नंबर 1800-180-8185 नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने इस साल 775 करोड़ रुपये कमाई का लक्ष्य रखा था। इसे बढ़ाकर एक हजार करोड़ किया गया है।