बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 अगस्त) हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बसों में रक्षाबंधन पर 11 अगस्त (आज) को महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा सुविधा रहेगी।
एचआरटीसी प्रबंधन ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी कर दिया है। इस पत्र के अनुसार महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदेश के अंदर चलने वाली बसों में ही मिलेगी। महिला यात्री रक्षाबंधन पर गुरुवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी।
