
हिमाचल में 20 रुपए तक बढ़ी शराब की कीमतें
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (01अप्रैल) प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति आज से लागू हो गई है। इस नीति के लागू होने का असर शराब की बढ़ी हुई कीमतों के रूप में भी नजर आएगा।
राज्य सरकार ने शराब पर प्रति बोतल मिल्क सेस लगाने का फैसला किया है। यह सेस दस रुपए तय किया गया है। इसके अलावा करीब सात रुपए पंचायती राज, एंबुलेंस, गोधन विकास और आबकारी फंड के माध्यम से भी चुकता होंगे। शराब की कीमतों पर 1अप्रैल से 17 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो रही है। मिल्क सेस का असर देसी, अंग्रेजी और बीयर सभी तरह की बोतलों पर रहेगा।
ऐसे में अब पहली अप्रैल से शराब पुरानी कीमतों पर नहीं मिलेगी।
इस बार प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत शराब के ठेके नीलाम किए गए हैं। इसकी वजह से राजस्व में आए बदलाव का असर भी शराब की कीमतों पर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में हर साल करीब 12 करोड़ शराब की बोतलों की खपत होती है और ऐसे में इन बोतलों से राज्य सरकार दस रुपए मिल्क सेस लगाती है, तो 120 करोड़ रुपए की आमदनी होने की उम्मीद है, लेकिन इसका भार शराब के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
शनिवार (आज)से शराब की कीमतों में 17 रुपए का उछाल सेस के माध्यम से आएगा।
आबकारी कराधान विभाग के आयुक्त युनुस ने बताया कि शराब की नई कीमतें शनिवार को से लागू हो जाएंगी। नई नीति के तहत शराब की एक बोतल पर दस रुपए मिल्क सेस चुकाना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस योजना का ऐलान बजट में कर चुके हैं और उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को 120 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व हासिल होगा।
